सिंगापुर में कोविड-19 चरम पर लेकिन चिकित्सकों की नजर कोरोना की संभावित वृद्धि पर

सिंगापुर में चिकित्सकों का मानना है कि देश में कोविड-19 संक्रमण अपने चरम पर है और कुछ अस्पतालों में सामान्य से अधिक मरीज आ रहे हैं। वहीं चिकित्सक आने वाले महीनों में संक्रमण के मामलों में संभावित वृद्धि पर नजर बनाए हुए हैं।
पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2024, 10:45 AM IST
google-preferred

सिंगापुर: सिंगापुर में चिकित्सकों का मानना है कि देश में कोविड-19 संक्रमण अपने चरम पर है और कुछ अस्पतालों में सामान्य से अधिक मरीज आ रहे हैं। वहीं चिकित्सक आने वाले महीनों में संक्रमण के मामलों में संभावित वृद्धि पर नजर बनाए हुए हैं।

‘चैनल न्यूज एशिया’ की शुक्रवार की खबर के मुताबिक, चिकित्सकों ने दिसंबर के अंत में संक्रमण के मामलों में स्थिरता देखी थी और लगभग 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लेकिन आने वाले महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उछाल के मद्देनजर अस्पताल पहले से ही कर्मियों की संख्या और दवा की आपूर्ति को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

खबर के मुताबिक, हेल्थवे मेडिकल के 57 क्लीनिक में रोजाना श्वसन संक्रमण के औसतन 50 से 60 मरीज आ रहे हैं और इनमें से अधिकांश मामले कोविड-19 और फ्लू के हैं।

खबर में बताया गया कि अस्पतालों में नियमित रूप से आने वाली रोगियों की तुलना में यह संख्या लगभग 10 प्रतिशत अधिक है हालांकि क्रिसमस के आसपास इन मामलो में मामूली गिरावट देखी गई थी।

सीएनए ने हेल्थवे मेडिकल ग्रुप में प्राथमिक देखभाल के प्रमुख डॉ. जॉन चेंग के हवाले से कहा, ‘‘ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण के मामले चरम पर पहुंच कर स्थिर हो चुके हैं। अधिकांश लोग अपनी-अपनी यात्राओं से लौट चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर और ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण के मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि से निपटने के लिए हमारे अधिकांश क्लीनिक में वास्तव में पूरी तरह से तैयार हैं।’’

चिकित्सक ने कहा, ‘‘वर्ष के अंत तक निश्चित रूप से मामलों में वृद्धि की संभावना है और फिर त्योहारों व छुट्टियों के दौरान ज्यादातर समय जब अधिक से अधिक लोग एक-दूसरे से बातचीत करते हैं, यात्रा करते हैं फिर चाहे देश-विदेश हो उस अवधि के दौरान भी मामलों में वृद्धि की उम्मीद है।’’

Published : 
  • 6 January 2024, 10:45 AM IST

Related News

No related posts found.