देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी ने किया ये बड़ा ऐलान, इस खंड में ‘जिम्नी बनायेगी शीर्ष स्थान

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को उम्मीद है कि उसकी नई पेशकश जिम्नी से न केवल कंपनी की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में उसकी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 May 2023, 4:05 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को उम्मीद है कि उसकी नई पेशकश जिम्नी से न केवल कंपनी की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में उसकी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी। कंपनी का इरादा इस खंड में अग्रणी खिलाड़ी बनने का है।

कंपनी अगले महीने देश में इस मॉडल को उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी का मानना है कि ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा जैसे अन्य मॉडलों के साथ जिम्नी एसयूवी खंड में उसकी स्थिति को मजबूत करने में भूमिका निभाएगी। कंपनी का चालू वित्त वर्ष में एसयूवी खंड में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि जिम्नी का कंपनी के समग्र ब्रांड मूल्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जिम्नी देश में एसयूवी खंड में कंपनी की स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगी।’’

मारुति ने पांच दरवाजों वाली जिम्नी के विकास में लगभग 960 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी अगले महीने इस मॉडल को उतारने की तैयारी कर रही है।

मारुति वैश्विक स्तर पर 199 देशों में जिम्नी की 32 लाख इकाइयां बेच चुकी है। वैश्विक स्तर पर मारुति जिम्नी का तीन दरवाजों वाला संस्करण बेचती हैं पहली बार इसका पांच दरवाजों वाला संस्करण पेश किया जा रहा है।

श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी को पहले ही इस मॉडल के लिए 30,000 बुकिंग मिल चुकी हैं।

Published : 
  • 24 May 2023, 4:05 PM IST

Related News

No related posts found.