रणनीति पर अमल नहीं कर सके, विश्व चैम्पियनशिप से बाहर होने के बाद बोले सात्विक

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने स्वीकार किया कि वह और उनके जोड़ीदार चिराग शेट्टी विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में रणनीति पर अमल नहीं कर सके लेकिन उन्होंने कहा कि कड़ी चुनौती देकर उन्होंने साबित कर दिया कि वे चैम्पियन की तरह खेल सकते हैं ।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 August 2023, 12:28 PM IST
google-preferred

कोपनहेगन: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने स्वीकार किया कि वह और उनके जोड़ीदार चिराग शेट्टी विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में रणनीति पर अमल नहीं कर सके लेकिन उन्होंने कहा कि कड़ी चुनौती देकर उन्होंने साबित कर दिया कि वे चैम्पियन की तरह खेल सकते हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सात्विक और चिराग विश्व चैम्पियनशिप में दूसरे पदक से चूक गए और क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स एस रासमुस्सेन से हार गए ।

पिछली बार उन्होंने कांस्य पदक जीता था ।

सात्विक ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि रणनीति पर अमल नहीं कर सके । हमने खराब खेला लेकिन फिर भी मुकाबला करीबी था । हम सहज नहीं खेल पा रहे थे लेकिन मैच 21. 18, 21. 19 तक ले गए जो बताता है कि हम चैम्पियन की तरह खेल सकते हैं ।’’

चिराग ने कहा ,‘‘ मुझे लय नहीं मिल सकी । मैं अपने स्तर पर नहीं खेल पा रहा था । मैं इससे बेहतर खेल सकता था लेकिन ऐसा होता है । खेल में कई बार आप अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल पाते लेकिन हम इस हार से सबक लेकर वापसी करेंगे ।’’

सात्विक ने कहा ,‘‘ अपना दिन होने पर हम जीतते हैं लेकिन जब हमें पता चला कि यह दिन हमारा नहीं है , ऐसे में रणनीति कैसे बनाना और अपनी ताकत पर कैसे खेलना है, हम इस पर काम करेंगे ।’’

 

Published : 
  • 26 August 2023, 12:28 PM IST

Related News

No related posts found.