Maharajganj: प्रधान और सेक्रेटरी के फर्जीवाड़े की खुली पोल, रिबोर और सेनेटाइजेशन के नाम पर किया लाखों का घोटाला

डीएन ब्यूरो

बृजमनगंज ब्लॉक के कवलपुर में प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा फर्जीवाड़ा का नया मामला सामने आया है। जहां रिबोर और सेनेटाइजेशन के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः बृजमनगंज ब्लाक के कवलपुर में रिबोर में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। घोटालेबाज प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा मिलकर रीबोर के नाम पर लाखों रुपए का फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है।

जिले के बृजमनगंज ब्लॉक के कवलपुर ग्रामसभा में घोटालेबाज प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर रिबोर और सेनेटाइजेशन के नाम पर लाखों रुपए का फर्जी भुगतान किया है। इस घोटाले की शिकायत उक्त ग्राम निवासी ने तहसील समाधान दिवस में की थी। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: भ्रष्ट कोटेदारों पर गिरी डीएम की गाज, 7 की दुकान निरस्त, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

जब डाइनामाइट न्यूज़ ने बीडीओ स्वेता मिश्रा से पूछा तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है और मौके पर एडीओ जांच के लिए गांव में गए हैं। मामले में एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि गांव में 10 रिबोर का भुगतान कर पैसा निकाला गया है, मौके पर  जांच में चार हैंडपाइप सही पाया गया है। एक पाइप से कचड़ा निकल रहा है, बाकी पाइप पर आधे अधूरे कार्य हुए हैं, जबकि सेनेटाइजेशन गांव में एक बार कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घोटालेबाज प्रधान और सेक्रेटरी मिलिंद चौधरी की मिलीभगत से रिबोर, सैनिटाइजेशन के नाम पर ग्रामसभा में फर्जी भुगतान की शिकायत गांव के निवासी ने किया था, जिसकी जांच के लिए शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: नगर पंचायत के भ्रष्टाचार की सरेआम खुली पोल, तीन दिन बाद ही भरभराकर गिरा नाला

बता दें कि मिलिंद चौधरी लक्ष्मीपुर ब्लॉक का वही भ्रष्टाचारी सेक्रेटरी है जिससे लक्ष्मीपुर ब्लॉक के टेढ़ी ग्रामसभा में फर्जी शौचलय भुगतान के मामले में डीएम द्वारा रिकवरी का आदेश जारी हुआ था।










संबंधित समाचार