Corona in India Update: भारत में कोरोना वायरस का कोहराम, जानें क्या है देश में मरीजों का आंकड़ा

दुनिया में कोरोना वायरस के कारण कोहराम मचा हुआ है। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अब भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो चुका है, जहां कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है कोरोना मरीजों के ताजा आंकड़े..

Updated : 26 May 2020, 9:58 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भले ही  कोरोना से बचाव के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां मरीजों की संख्या हजार तक थी, अब वहीं ये संख्या लाखों तक पहुंच गई है।

देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 380 है, जिसमें से 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 60 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 80 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार 667 हो गया है, जिसमें 1695 की मौत हो चुकी है।

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 39 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3103 हो गई। वहीं एक 74 वर्षीय पुरुष की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 117 हो गई है। इंदौर जिले में अब तक कुल 1484 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अपने घर भेज दिया गया है।

Published : 
  • 26 May 2020, 9:58 AM IST

Related News

No related posts found.