Corona Vaccination in UP: जानें कब लगेगी 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन, इस तरह किया जाएगा चयन

उत्तर प्रदेश में अब स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। जानें कब लगाई जाएगी इन्हें वैक्सीन और कैसा होगा चयन। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2021, 1:02 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अब स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद 50 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को भी जल्द ही वैक्सीन लगने वाली है।

मार्च के महीने से अब 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसका चुनाव वोटर लिस्ट के द्वारा की जाएगा। इन सभी लोगों को कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। फिर आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र से उनका वैरिफिकेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी। तारीख का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। 

बता दें की 25 मार्च तक स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दोनों डोज देकर इनका टीकाकरण खत्म करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक करीब 82 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका की दूसरी डोज लगनी शुरू हो गई है। देश भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था।