WHO on Corona: एक दिन में कोरोना का रिकॉर्ड, सामने आए इतने मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनियाभर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड106,000 नये मामले दर्ज किये गये हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 May 2020, 10:27 AM IST
google-preferred

जेनेवाल: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनियाभर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड106,000 नये मामले दर्ज किये गये हैं।

डब्ल्यूएचो के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रियेसस ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस लंबे समय तक रहेगा। उन्होंने कम और मध्यम आय वाले देशों में इस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता भी व्यक्त की है।

दुनियाभर में अब तक 49 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित हुए हैं, लेकिन इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या इससे कहीं और अधिक है, क्योंकि बहुत सारी जांच की रिपोर्ट अभी आई नहीं है।

जॉन हॉपकिंग यूनिवर्सिट के आंकड़ों के अनुसार कोरोना से दुनियाभर में अब तक 326,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.