Rajasthan COVID-19 Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या में हुआ इजाफा, तीन की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में 83 नये कोरोना मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर बुधवार को 6098 पहुंच गयी वहीं अब तक 150 लोगों की मौत हो गयी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्थान में 83 नये कोरोना मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर बुधवार को 6098 पहुंच गयी वहीं अब तक 150 लोगों की मौत हो गयी।

 

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में आठ, डुंगरपुर में 28, उदयपुर में 10, नागौर में आठ, राजसमंद में छह, बीकानेर में छह, अलवर में चार, कोटा,भीलवाडा, अजमेर, झुझुनू एवं बाडमेर में दो-दो, झालावाड, जैसलमेर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार भरतपुर के हलेना क्षेत्र में रहने वाले 67 वर्षीय पुरूष, सीकर जिले में दातारामगढ में चंदेली का वास निवासी 70 वर्षीय महिला तथा चैडा रास्ता जयपुर में 85 वर्षीय पुरूष की मौत हो गयी। विभाग के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 150, लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 54 हजार 533 सैंपल लिए जिसमें से 6098, पाॅजिटिव दो लाख 44 हजार 955 नेगेटिव तथा दो हजार 386 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस एक हजार 890, रिकवर केस तीन हजार 068 तथा दो हजार 666 मरीजों को अस्पताल से छुट्टि दे दी गयी है।(वार्ता)










संबंधित समाचार