Corona in India: कोरोना ने पकड़ी फिर तेज रफतार, जानिये देश में 24 घंटे में कितने नये मामले आये सामने
देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने है। पढ़िए रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने है। वहीं कोरोना से पीड़ित 385 मजीरों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में कोरोना से संक्रमित 1 लाख 51 हजार 740 मरीज रिकवर भी हुए हैं। वहीं पूरे देश में ओमिक्रॉन केस की कुल संख्या बढ़ कर 8,209 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए है। यहां आज कोरोना के 41,327 नए केस सामने आए है। इसी के साथ महाराष्ट्र का कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 19.67% हो गया है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 in India: देश में कोरोना का कोहराम, सामने आए एक लाख के करीब नए मामले, जानिए पूरा अपडेट
वहीं महाराष्ट्र के कोविड टास्क फोर्स ने बताया कि राज्य में कोरोना की स्थिति का पता लगाने के लिए एक 1 हफ्ते का इतजार करना होगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि कोरोना पीक पर है या खत्म हो रहा है।