Corona Case Update: कोरोना के नए मामलों में मिली राहत, कल से 6.5% हुए नए केस

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच आज थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि आज कोरोना के नए मामले कमी दर्ज की गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना के नए मामलों में मिली राहत
कोरोना के नए मामलों में मिली राहत


नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामालों के बीच आज थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि मंगलवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या कमी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज देश में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए है। ये मामले कल की तुलना में 6.5 फिसदी कम है। 

वहीं पिछले 24 घटों में कोरोना की वजह से 277 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। इसके अलावा देश में कोरोना से सक्रमित 69,959 लोग रिकवर भी हुए है। वहीं देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,461 हो गई है। 

भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए है। अकेले महाराष्ट्र में आज कोरोना के 33,470 नए मामाले सामने आए है। इसके अलावा दिल्ली में आज 19,166 नए कोरोना के केस सामने आए है। वहीं आज पश्चिम बंगाल से 19,286 केस, तमिलनाडु से 13,990 में, कर्नाटक से 11,698 कोरोना  केस सामने आए हैं।  










संबंधित समाचार