हिंदू देवता के बारे में विवादित बयान का मामला गरमाया, भाजपा व विहिप तलाश रहे कानूनी विकल्प, जानिये पूरा अपडेट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को कहा कि वे हिंदू देवता के बारे में कथित तौर पर विवादित बयान देने को लेकर केरल विधानसभा के अध्यक्ष ए.एन शमसीर के खिलाफ कानूनी उपाय तलाश रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 July 2023, 6:28 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुम: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को कहा कि वे हिंदू देवता के बारे में कथित तौर पर विवादित बयान देने को लेकर केरल विधानसभा के अध्यक्ष ए.एन शमसीर के खिलाफ कानूनी उपाय तलाश रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के इरादे से ये टिप्पणियां की गईं।

भाजपा और विहिप पिछले सप्ताह राज्य के एर्नाकुलम जिले में एक सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम ‘विद्या ज्योति’ में की गईं विधानसभा अध्यक्ष की कथित तौर पर विवादित टिप्पणी से आक्रोशित हैं।

शमसीर ने कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में केंद्र सरकार पर बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बजाय हिंदू पौराणिक कथाएं पढ़ाने का आरोप लगाया था।

भाजपा और विहिप का कहना है कि वे भगवान गणेश और 'पुष्पक विमान' के संबंध में अध्यक्ष की टिप्पणियों से व्यथित हैं।

पार्टी की केरल इकाई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा की राज्य समिति के एक सदस्य ने तिरुवनंतपुरम पुलिस आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराकर अध्यक्ष की कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

पार्टी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर इस मुद्दे पर चुप रहने का भी आरोप लगाया और मांग की कि वह इस मामले पर रुख तय करे।

इस बीच, विहिप की केरल इकाई ने राज्य के सभी थानों में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने और विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विहिप के प्रदेश अध्यक्ष विजी ताम्पी ने कहा कि उनके संगठन ने राज्य भर के थानों में शिकायत दर्ज कराने के अलावा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को भी शिकायत भेजकर शमसीर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

ताम्पी ने  कहा, ''अगर केरल उच्च न्यायालय इस मामले पर संज्ञान नहीं लेता है तो हम इस मुद्दे को लेकर उसके पास जाएंगे।”

इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से संपर्क करने पर, एक अधिकारी ने कहा कि शमसीर बाहर गए हैं और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Published : 
  • 25 July 2023, 6:28 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement