Maharashtra: मुंबई में बोरीवली के इंद्रप्रस्थ शॉपिंग सेंटर में लगी आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं

डीएन ब्यूरो

शनिवार सुबह महाराष्ट्र के बोरीवली में एक शॉपिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पढ़ें पूरी खबर..

आग बुझाते दमकल कर्मी
आग बुझाते दमकल कर्मी


मुंबईः बोरीवली वेस्ट के इंद्रप्रस्थ शॉपिंग सेंटर मेंलगी आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि  11.30 बजे करीब दमकल कर्मी आग को पूरी तरह से बुझाने में सफल हुए जिससे आग पर काबू पा लिया गया। आग को बुझाने के लिये दमकल की 14 गाड़ियां और 13 जंबो पानी टेंकर मौके पर पहुंची थी।

यह भी पढ़ेंः मुंबई में बोरीवली के इंद्रप्रस्थ शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, 14 दमकल गाड़ियां मौके पर

बता दें कि शनिवार को सुबह 3 बजे ही ये आग लगी थी। आग मॉल के बेसमेंट में लगी थी। धीरे-धीरे ये आग दूसरे फ्लोर तक फैल गई थी।  जिसकी वजह से करीब 80 से 90 दुकाने जलने की आंशका है और उसमें रखे कपड़े, मोबाइल जैसे अन्य सामान भी।

आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई थी। हालांकि इस हादसे में आग द्वारा किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है। 










संबंधित समाचार