Maharashtra: मुंबई में बोरीवली के इंद्रप्रस्थ शॉपिंग सेंटर में लगी आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं

शनिवार सुबह महाराष्ट्र के बोरीवली में एक शॉपिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 11 July 2020, 4:03 PM IST
google-preferred

मुंबईः बोरीवली वेस्ट के इंद्रप्रस्थ शॉपिंग सेंटर मेंलगी आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि  11.30 बजे करीब दमकल कर्मी आग को पूरी तरह से बुझाने में सफल हुए जिससे आग पर काबू पा लिया गया। आग को बुझाने के लिये दमकल की 14 गाड़ियां और 13 जंबो पानी टेंकर मौके पर पहुंची थी।

यह भी पढ़ेंः मुंबई में बोरीवली के इंद्रप्रस्थ शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, 14 दमकल गाड़ियां मौके पर

बता दें कि शनिवार को सुबह 3 बजे ही ये आग लगी थी। आग मॉल के बेसमेंट में लगी थी। धीरे-धीरे ये आग दूसरे फ्लोर तक फैल गई थी।  जिसकी वजह से करीब 80 से 90 दुकाने जलने की आंशका है और उसमें रखे कपड़े, मोबाइल जैसे अन्य सामान भी।

आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई थी। हालांकि इस हादसे में आग द्वारा किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है। 

Published : 
  • 11 July 2020, 4:03 PM IST

Advertisement
Advertisement