

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना अंतर्गत हज हाउस के बाहर रविवार सुबह एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। ये दोनों हज पर जा रहे अपने रिश्तेदारों को विदा करने आए थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: लखनऊ के सरोजनी नगर थाना अंतर्गत हज हाउस के बाहर रविवार सुबह एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। ये दोनों हज पर जा रहे अपने रिश्तेदारों को विदा करने आए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरोजनी नगर के थाना प्रभारी (एसएचओ) शैलेंद्र गिरि ने कहा कि कंटेनर ट्रक के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था जिससे दोनों व्यक्ति ट्रक से कुचले गए।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान आतिफ (28) और फिरोज (46) के रूप में हुई है। दोनों आजमगढ़ के निवासी थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि कंटेनर ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
No related posts found.