फतेहपुर: बीएसएनएल का नेटवर्क लापता, लोगों के सामने आया ये नया संकट

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जनपद के नगर पंचायत समेत दर्जनों गांवों में बीएसएनएल का नेटवर्क लापाता हो गया है, जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उपभोक्ताओं का मोहभंग
उपभोक्ताओं का मोहभंग


असोथर (फतेहपुर): जनपद के नगर पंचायत समेत दर्जनों गांवों में बीएसएनएल का नेटवर्क धड़ाम हो गया है। अगर नेटवर्क कभी कभार रहता भी है तो इंटरनेट सिर्फ टूजी ही चलता है, जिसके कारण कोई भी साइट ओपेन नहीं होती है। इन सभी कारणों से .हां की जनता का देश की सरकारी टेलीकाम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से मोहभंग हो रहा है।

बीएसएनएल गायब रहने के कारण लोग महंगे रिचार्ज होने के बावजूद भी प्राइवेट कंपनियों का सहारा ले रहे हैं। क्योंकि गांव गांव में उनका नेटवर्क व इंटरनेट 5 जी फास्ट स्पीड से चल रहा है। गांवों में युवा वर्ग द्वारा इंटरनेट सेवा का बहुत उपयोग किया जा रहा है और जिस कंपनी का इंटरनेट स्पीड सबसे तेज है, उसी कंपनी का सिम लेते हैं, रिचार्ज चाहे जितना महंगा हो।

4 जी नेटवर्क किया था शुरू

बताते चलें कि पिछले कई माह से प्राईवेट टेलीकाम कंपनियों द्वारा रिचार्ज के दामों में बढ़ोत्तरी की गयी थी जिसके बाद बीएसएनएल ने मौके का फायदा उठाते हुए रिचार्ज सस्ता होने की वजह से धड़ाम पड़े टावरों को सक्रिय करते हुए सभी टावरों में 4 जी नेटवर्क शुरू करते हुए नये ग्राहकों को सरकारी टेलीकाम कंपनी बीएसएनएल में जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया था। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मां से बात करते हुए मौत के मुंह में समाया वायु सेना का जवान, मामला जानकर भर आएंगी आंखें

सस्ते रिचार्ज के बाद भी...

लेकिन गांवों में लगे टावरों को सक्रिय न करने की वजह से इस सरकारी टेलीकाम कंपनी के सस्ते रिचार्ज होने के बावजूद लोग नहीं जुड़ रहे हैं जिसका मुख्य कारण नेटवर्क प्राब्लम के साथ ही इंटरनेट 2 जी होने की वजह से स्पीड बहुत स्लो रहती है।

कभी था जलवा, आज छूटी पीछे

एक समय था जब सरकारी टेलीकाम कंपनी बीएसएनएल का जलवा था और करोड़ों रुपए का राजस्व सरकार कमाती थी। सभी सरकारी संस्थान व प्राइवेट कंपनियों में बीएसएनएल का टेलीफोन व ब्राड बैंड कनेक्शन होता था। लेकिन धीरे-धीरे अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते यह कंपनी करोड़ों के घाटे में चली गयी और प्राइवेट टेलीकाम कंपनियों ने तरह तरह की लुभावनी योजनाएं देकर अपनी धाक जमा ली।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में बीस हजार का ईनामी खूनी गिरफ्तार..अपने ही भतीजे की हत्या का है आरोप..

बीएसएनएल का बयान

इस संबंध में जिले के बीएसएनएल के टीडीएम सियाराम तिवारी ने बताया कि गांवों में नेटवर्क सही करने के प्रयास किए जा रहे हैं धीरे धीरे सभी जगह बीएसएनएल की 4 जी सेवा के साथ मजबूत नेटवर्क मिलेगा।










संबंधित समाचार