Gorakhpur: सिपाही की पत्नी पहुंची SSP कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार

यूपी के गोरखपुर में सिपाही से मारपीट के बाद उनकी पत्नी न्याय की गुहार लगाने आज एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 7 October 2024, 7:16 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले में कैंट (Cantt) थाना क्षेत्र के छात्र संघ चौराहे पर गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुज सरकारी के क्लीनिक पर हुए मारपीट का मामला शांत नहीं हो रहा है। पीड़ित सिपाही की पत्नी आज सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी डॉ. ग्रोवर ग्रोवर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सिपाही की पत्नी ने कहा कि साहब मेरे पति ने अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) की फीस को लेकर डॉक्टर से सवाल कर दिया कि खलीलाबाद में तो ₹800 लगते है, लेकिन यहां पर 1100 क्यों लिया जा रहा है। इसी बात से डॉक्टर नाराज हो गए। उन्होंने पहले मेरे पति को गंदी गंदी गालियां दी और बाद में अपने कर्मचारियों को बुलाकर बुरी तरह से मारा पीटा गया। 

पुलिस ने समझौता कराया
मामले की शिकायत कैंट थाने में की गई तो डॉक्टर के दबाव में पुलिस (Police) ने समझौता कराकर मामले को शांत कर दिया। इससे पति के दिल को इतनी ठेस पहुंची कि वह सदमे को भूल नहीं पाये और तनाव में आकर शुक्रवार के दिन डॉक्टर से पूछने गये कि उन्हें क्यों मारा पीटा गया। डॉक्टर और उनके कर्मचारियों ने फिर उन्हें बुरी तरीके से मारा पीटा। 

परिवार को मिलना चाहिए न्याय 
बृहस्पतिवार को जब मैं अपने पति को बचाने गई तो मेरे साथ भी मारपीट और अभद्र व्यवहार व छेड़खानी की गई। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार को भी न्याय मिला चाहिए। मेरा 4 साल का मासूम बच्चा है। उसके सामने एक पिता को पीटा गया उसे भी सदमा लगा है। आरोपी डॉक्टर और उसके कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।

 

Published : 
  • 7 October 2024, 7:16 PM IST

Advertisement
Advertisement