बिजली विभाग ने शुरू की मॉर्निंग रेड, काटे दर्जनों बकाएदारों के कनेक्शन

आसान किस्त योजना का लक्ष्य पूरा करने लिए बिजली विभाग ने मंगलवार को मार्निंग रेड शुरू किया। जिससे 25 उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काट दिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 21 January 2020, 5:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आसान किस्त योजना का लक्ष्य पूरा करने लिए बिजली विभाग ने मंगलवार को मार्निंग रेड शुरू किया। जिससे सिसवा कस्बे के नौका टोला वार्ड में टीम ने 60 उपभोक्ताओं के यहा जांच की इस दौरान बिल भुगतान नहीं करने पर 25 उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काट दिया गया। वहीं सात लाख 13 हजार की बसूली की गयी। 

विद्युत बिभाग एसडीओ अरूण यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता तुषार सिंह की टीम ने नगर के नौका टोला वार्ड में मार्निंग रेड कर 60 उपभोक्ताओं चेक किया गया। जिसमें 25 बकाएदारों के बिल भुगतान करने के लिए आसान किस्त योजना में रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें विभाग ने सात लाख 13 हजार की राजस्व वसूली हुई। वहीं अवर अभियंता तुषार सिंह ने कहा की बकाएदारों को भुगतान में सहुलियत के लिए शासन ने आसान किस्त योजना लागू की है जो 31 जनवरी तक जारी रहेगा।

लेकिन 100 फीसदी ब्याज माफी वाले इस योजना में बकाएदार पंचीकरण नही करा रहे है। उन्होंने कहा की 31 तक मार्निंग रेड जारी रहेगा कार्यवाई से बचने के लिए बकाएदार बिल का भुगतान शीध्र करे। इस दौरान बिजली विभाग टीम में मनोज कुमार गुप्ता, पप्पू कुमार, जमील अहमद, नीरज सैनी, मोहनलाल सहित विद्युतकर्मी मौजूद रहे।

Published : 
  • 21 January 2020, 5:26 PM IST