

कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा केरल छात्र संघ (केएसयू) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के काफिले पर कथित तौर पर जूता फेंका। यह काफिला पेरुंबवूर से कोठामंगलम जा रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोच्चि: कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा केरल छात्र संघ (केएसयू) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के काफिले पर कथित तौर पर जूता फेंका। यह काफिला पेरुंबवूर से कोठामंगलम जा रहा था।
घटना के बाद टेलीविजन चैनलों में दिखाया गया कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाईं। कुछ तस्वीरों में अज्ञात लोगों को कार्यकर्ताओं पर हमला करने का प्रयास करते हुए भी देखा गया।
कुरुप्पमपाडी पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ और उन पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस बीच पेरुंबवूर के विधायक एल्डोज़ कुन्नापिल्ली ने आरोप लगाया कि वामपंथी छात्रों के संगठन डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने उन पर उस वक्त हमला किया जब वह हमले में घायल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को भर्ती कराने के लिए अस्पताल गए थे।
पेरुंबवूर पुलिस ने कहा कि उस घटना के संबंध में भी मामला दर्ज किया गया है।
विपक्षी दल का आरोप है कि सरकार राजनीतिक अभियानों के लिए सरकारी तंत्र का उपयोग कर रही है।
No related posts found.