ईंधन की कीमतों में उछाल से सियासी उबाल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस करेगी आंदोलन, जानिये पूरा प्लान

डीएन ब्यूरो

देश में ईंधन की कीमतों में लगातर उछाल से सियासत में भी उबाल देखने को मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर आंदोलन करने का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बढ़ती तेल कीमतों के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस (फाइल फोटो)
बढ़ती तेल कीमतों के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार पांचवें दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिस कारण ईंधन के दाम अब आसमान छूने लगे हैं। तेल की कीमतों में उछाल से राजनीति में भी उबाल देखने को मिल रहा है। ईंधन के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में देश भर की सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का ऐलान किया है। यह आंदोलन 15 दिनों तक चलेगा।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर 14 नवंबर से 29 नवंबर तक देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर 15 दिनों तक लगातार विरोध प्रदर्शन करने करेंगे।  इस दौरान कांग्रेस बड़े पैमाने पर अभियान चलाएगी।

कांग्रेस का कहना है कि तेल कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ 15 दिन तक वाले विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अपने-अपने क्षेत्रों में 'पदयात्रा' और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर अपना विरोध जताएंगे। इस दौरान पार्टी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलने का फैसला लिया है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी ईंधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के सुझाव के अनुसार टैक्स को कम किया जाना चाहिए। 

बता दें कि रविवार को तेल कीमतों में उछाल के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.32 रुपए प्रति लीटर हो गई। मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 104.38 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह देश के अन्य महानगरों में भी तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। 










संबंधित समाचार