बलिया: गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस 40 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बलिया की सभा में कहा कि पांच चरण में मोदी जी 310 का आंकड़ा पार कर गए थे। छठवें चरण में 400 का आंकड़ा पार कर गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमित शाह ने बलिया में रैली
अमित शाह ने बलिया में रैली


बलिया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बलिया की सभा में कहा कि पांच चरण में मोदी जी 310 का आंकड़ा पार कर गए थे। छठवें चरण में 400 का आंकड़ा पार कर गए हैं।

गृहमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति पर जमकर निशाना साधा। कहा कि आइएनडीआइए अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस पार्टी इस बार 40 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश यादव को चार सीट भी नसीब नहीं होगी। 

वह सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के बेल्थरारोड हल्दीरामपुर में भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुशवाहा के समर्थन जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि ये चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाह ने कहा विपक्ष यह घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है, लेकिन इनके जीतने की दूर-दूर तक कोई भी संभावना नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। इस देश की जनता जानना चाहती है कि अगर विपक्षी गठबंधन को बहुमत मिलता है तो उनका प्रधानमंत्री कौन होगा?

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, छट्ठू राम, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, सुग्रीव राजभर आदि मौजूद रहे। लोकगीत गायक कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।










संबंधित समाचार