मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं के विरोध में यहां राजधानी जयपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ 'कैंडल मार्च' निकाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्र सरकार के खिलाफ 'कैंडल मार्च' निकाला
केंद्र सरकार के खिलाफ 'कैंडल मार्च' निकाला


जयपुर: कांग्रेस ने मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं के विरोध में  यहां राजधानी जयपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ 'कैंडल मार्च' निकाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी प्रवक्ता के अनुसार,'मणिपुर में बेटियों से हैवानियत के विरोध में जयपुर में अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक कैंडल मार्च' निकाला गया।

इसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राज्य इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा आदि ने भाग लिया।

डोटासरा ने मार्च की फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया,'ये दुर्भाग्य है कि देश में प्रधानमंत्री नहीं 'प्रचार मंत्री' पद पर आसीन हैं। मणिपुर में देश की बेटियों से हुई दरिंदगी ने भारत की आत्मा पर चोट की है। प्रधानमंत्री जी विश्व में घूम रहे हैं लेकिन उन्हें मणिपुर जाने की फुर्सत नहीं, तीन महीने से जलते मणिपुर के हालात की चिंता नहीं। शर्मनाक घटना के विरोध में जयपुर में कैंडल मार्च।'










संबंधित समाचार