चीन से लाई जा रही रैपिड टेस्ट किट के दाम पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, राहुल गांधी बोले..

डीएन ब्यूरो

कोरोना से लड़ने के लिए देश में सबसे ज्यादा जरूरत टेस्टिंग और किट की है। इस बीच इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को कुछ महंगे दामों में रैपिड टेस्टिंग किट बेची गई है। जिस पर कांग्रेस ने कई सवाल उठाए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

रैपिड टेस्टिंग किट (फाइल फोटो)
रैपिड टेस्टिंग किट (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना महामारी से लड़ने के सामान की खरीद में भ्रष्टाचार करने को शर्मनाक बताते हुए सोमवार को कहा कि इन मुनाफाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी बोले- चीन हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा, उदारवादी नजरिए से काम नहीं चलेगा

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि जब समूचा देश कोविड-19 आपदा से लड़ रहा है, तब भी कुछ लोग अनुचित मुनाफ़ा कमाने से नहीं चूकते। इस भ्रष्ट मानसिकता पर शर्म आती है, घिन आती है। हम प्रधानमंत्री से माँग करते हैं कि इन मुनाफ़ाख़ोरों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाए। देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा।”

यह भी पढ़ें | Politics: भारत-चीन तनाव के बीच राहुल गांधी ने फिर साधा सरकार पर निशाना, कही ये बात..

राहुल गांधी का ट्वीट

जो किट चीन से लाई जा रही है, उसकी कीमत 245 रुपये है। लेकिन आया तक के जरिए इस किट को ICMR को 600 रुपये में बेचा जा रहा है यानी करीब 145 फीसदी मुनाफे के साथ। यही मामला जब दिल्ली हाई कोर्ट में पहुंचा तो अदालत ने इस दाम को 400 रुपये करने का फैसला सुनाया।










संबंधित समाचार