Congress Protest Against ED: पार्टी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया; हिरासत के दौरान मूर्छित हुए केसी वेणुगोपाल

पुलिस हिरासत के दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव व राज्यसभा सांसद के सी वेणुगोपाल शारीरिक रूप से बीमार होने के कारण मूर्छित हो गए। डायनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 June 2022, 4:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अधीर रंजन चौधरी और केसी वेणुगोपाल सहित अनेक कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। इसी बीच पार्टी नेता राहुल गांधी नैशनल हैराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज यहां प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे। 

कांग्रेस के संगठन महासचिव व राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल जब तुगलक रोड पुलिस थाने में दिल्ली पुलिस की हिरासत में थे, तब शारीरिक रूप से बीमार होने के बाद वे मूर्छित हो गए। 

पार्टी नेता दीपेंद्र हुड्डा, गहलोत और अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया और उन्हें बसों में फतेहपुर थाने ले जाया गया।

कांग्रेस नेता रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और सु थिरुनावुक्कारासर को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया।

हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद, राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल और एल हनुमंतैया ने कहा कि वे अपनी अलोकतांत्रिक नजरबंदी के खिलाफ संसद के दोनों सदनों में एक विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश करेंगे।

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

रविवार को दिल्ली पुलिस ने "कानून-व्यवस्था की स्थिति" का हवाला देते हुए कांग्रेस के विरोध मार्च को अनुमति देने से इंकार कर दिया था और कांग्रेस मुख्यालय के पास निषेधाज्ञा लागू कर दी थी।

Published :