लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान..कहा -कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों के खाते में सालाना 72 हजार रुपए

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

राहुल गांधी
राहुल गांधी


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे। 

राहुल ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि हर परिवार की आमदनी कम से कम 12 हजार रुपये महीना हो, जिसकी नहीं उसे 12 हजार रुपये पर लाया जाएगा। अगर किसी परिवार की आय 6 हजार है तो कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे 6 हजार रुपये और मिलेंगे।
 

यह भी पढ़ें | Opposition Meet: पटना में खरगे और राहुल ने विपक्षी एकजुटता के लिये सभी पार्टियों से किया ये खास आह्वान

 

यह भी पढ़ें | खरगे, राहुल ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुजरात के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की

कांग्रेस अध्यक्ष ने आखिर में वादा करते हुए कहा, ''मैं महात्मा नहीं बनना चाहता, मैं दो हिंदुस्तान नहीं बनने दूंगा. गरीबों को भी इज्जत दिलाना चाहता हूं।'










संबंधित समाचार