

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि हर परिवार की आमदनी कम से कम 12 हजार रुपये महीना हो, जिसकी नहीं उसे 12 हजार रुपये पर लाया जाएगा। अगर किसी परिवार की आय 6 हजार है तो कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे 6 हजार रुपये और मिलेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आखिर में वादा करते हुए कहा, ''मैं महात्मा नहीं बनना चाहता, मैं दो हिंदुस्तान नहीं बनने दूंगा. गरीबों को भी इज्जत दिलाना चाहता हूं।'
No related posts found.