दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, हुआ जोरदार स्वागत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे चुके हैं जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, साथ ही राहुल गांधी ने मुसाफिरखाना में कावड़ियों से भी मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज का स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2018, 12:57 PM IST
google-preferred

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिन के संसदीय क्षेत्र के दौरे पर अमेठी पहुंच चुके हैं, जहां पर कार्यकर्ताओं राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।  साथ ही मुसाफिरखाना में पहले से मौजूद कावरियों ने राहुल गांधीं का स्वागत शिवभक्त के रूप में किया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 24 सिंतबर से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर 

राहुल गांधी अमेठी में अपने सांसद निधि की कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद वे पार्टी समर्थित ग्राम प्रधानों, कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया के वालंटियर्स के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। 

राहुल गांधी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे वे जिला विकास व निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहले ही अमेठी पहुंच चुके हैं। कयास लगाये जा रहे हैं कि राहुल गांधी यूपी में बन रहे महागठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने को लेकर अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।