

चुनाव नतीजों के बाद देश में नई सरकार के गठन को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं की दिल्ली में प्रेस कॉंफ्रेंस की, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ा ऑफर दिया। पढ़िये डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: चुनाव नतीजों के बाद देश की राजधानी दिल्ली की सियासी तापमान चरम पर है। नई सरकार के गठन की कवायदें तेज होने लगी है और राजनीतिक दलों और नेताओं की बैठक का सिलसिला जारी है। एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की तरफ से अपने-अपने दावे किये जा रहे हैं। सरकार गठन के लिये इंडिया गठबंधन ने अबसे थोड़ी देर पहले एक बैठक की।
बुधवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेताओं की बड़ी बैठक हुई, जिसमें सरकार गठन के दावे समेत आगे की रणनीति पर सभी नेताओं ने मंथन किया।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने इस बैठक में कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने के लिये सभी दलों का स्वागत करता है।
नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन की मीटिंग समाप्त, अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, उमर अब्दुल्ला और सुप्रिया सुले बाहर निकले#ResultsOnDynamite#lok_sabha_elections_2024 pic.twitter.com/Rq8EeVrbo6
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 5, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा हार गई है और यह नरेंद्र मोदी की नौतिक हार है। यह जनादेश भाजपा और मोदी सरकार के लिये नहीं है। यह उनके खिलाफ है।
दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर, कौन बनायेगा सरकार? देखिये डाइनामाइट न्यूज़ के वरिष्ठ संवाददाता मनोज टिबड़ेवाल आकाश की ये स्पेशल रिपोर्ट#ResultsOnDynamite#LokSabhaResults #ElectionResults @Manoj_Tibrewal pic.twitter.com/RFTYlREtym
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 5, 2024
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल और नेता तालमेल व एकजुटता के साथ खड़े है। खरगे ने कहा कि संविधान बचाने वालों को इंडिया गठबंधन में आना चाहिये।
इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नेताओं की सूची।
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस
सोनिया गांधी कांग्रेस
राहुल गांधी कांग्रेस
के.सी. वेणुगोपाल कांग्रेस
शरद पवार एनसीपी
सुप्रिया सुले एनसीपी
एम.के. स्टालिन डीएमके
टी.आर. बालू डीएमके
अखिलेश यादव एसपी
रामगोपाल यादव एसपी
प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस
अभिषेक बनर्जी एआईटीसी
अरविंद सावंत एसएस (यूबीटी)
तेजस्वी यादव आरजेडी
संजय यादव आरजेडी
सीताराम येचुरी सीपीआई (एम)
संजय राउत एसएस (यूबीटी)
डी. राजा सीपीआई
चंपई सोरेन जेएमएम
कल्पना सोरेन जेएमएम
संजय सिंह आप
राघव चड्ढा आप
दीपांकर भट्टाचार्य सीपीआई (एमएल)
उमर अब्दुल्ला जेकेएनसी
सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल आईयूएमएल
पी. के. कुन्हालीकुट्टी आईयूएमएल
जोस के मणि केसी (एम)
थिरु थोल. थिरुमावलवन वीसीके
एन.के. प्रेमचंद्रन आरएसपी
डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह (एमएमके)
जी. देवराजन एआईएफबी
थिरु ई.आर. ईश्वरन (केएमडीके)
डी. रविकुमार वीसीके
No related posts found.