कांग्रेस सांसद ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की

कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर कृषि विज्ञानी एम. एस. स्वामीनाथन के निधन के बाद उनके प्रति उचित सम्मान नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए उन्हें मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित किए जाने की मांग सोमवार को लोकसभा में उठाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 December 2023, 3:36 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने केंद्र सरकार पर कृषि विज्ञानी एम. एस. स्वामीनाथन के निधन के बाद उनके प्रति उचित सम्मान नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए उन्हें मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित किए जाने की मांग सोमवार को लोकसभा में उठाई।

सुरेश ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि सितंबर महीने में प्रसिद्ध कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन के निधन के बाद केंद्र सरकार ने उनके प्रति उचित सम्मान प्रदर्शित नहीं किया।

उन्होंने कहा कि देश में कृषि और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में स्वामीनाथन के अत्यधिक योगदान को देखते हुए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ सम्मान दिया जाना चाहिए।

सुरेश ने नए संसद भवन में स्वामीनाथन की आदमकद प्रतिमा लगाने और पुराने संसद भवन स्थित केंद्रीय कक्ष में उनकी पोट्रेट लगाने की भी मांग सरकार से की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार कांग्रेस सदस्य ने कहा कि ‘भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद’ (आईसीएआर) का नाम बदलकर स्वामीनाथन के नाम पर किया जाना चाहिए।

स्वामीनाथन का गत 28 सितंबर को चेन्नई में निधन हो गया था।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया कि कांग्रेस सदस्य सदन में प्रामाणिक जानकारी नहीं रख रहे हैं।

Published : 
  • 4 December 2023, 3:36 PM IST