कांग्रेस विधायकों ने गुजरात के मुख्यमंत्री, मंत्री का अभिनंदन करने से इनकार किया

विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में अभिनंदन करने से इनकार कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2023, 12:38 PM IST
google-preferred

गांधीनगर:विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में अभिनंदन करने से इनकार कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सुबह विधानसभा पहुंचने पर राष्ट्रपति का सदन के मंच पर मुख्यमंत्री पटेल और चौधरी ने स्वागत किया।

इसके बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा को मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने के लिए मंच पर आने का अनुरोध किया गया। हालांकि, चावड़ा अपनी सीट से नहीं उठे और सिर हिलाकर मंच पर नहीं आने का इशारा किया।

कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ विधायक शैलेश परमार ने भी गुजरात के संसदीय और विधायी मामलों के मंत्री रुशिकेश पटेल का अभिनंदन करने से इनकार कर दिया।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए चावड़ा ने कहा कि उन्होंने गांधीनगर जिले में कलोल तालुका पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव से पहले पुलिस द्वारा तीन कांग्रेस सदस्यों के कथित ‘‘अपहरण’’ के विरोध में दोनों भाजपा नेताओं का अभिनंदन करने से इनकार कर दिया।

 

No related posts found.