कांग्रेस विधायक अदिति सिंह बोलीं- सीएम योगी आदित्यनाथ मेरे राजनीतिक गुरू

डीएन ब्यूरो

रायबरेली सदर से कांग्रेस की तेज-तर्रार विधायक अदिति सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक गुरू बताया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट



रायबरेली/लखनऊ: रायबरेली सदर से कांग्रेस पार्टी की तेज-तर्रार विधायक अदिति सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सियासत के राजनीतिक गुरु सीएम योगी आदित्यनाथ हैं और इसे मैं ईमानदारी से स्वीकार करती हूं।

रायबरेली के सिविल लाइन चौराहे पर स्थित कमला नेहरू ट्रस्ट की जमीन पर कई दशकों से काबिज पटरी दुकानदारों को न्यायालय के आदेश पर वहां से हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद अदिति सिंह आज प्रभावित दुकानदारों के बीच पहुंची और खुले तौर पर उनके पक्ष में उतर आई।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: महिला कांग्रेस महासचिव अदिति सिंह बोलीं- महिलाओं का उत्थान पहला लक्ष्य

इस मौके पर सीएम योगी को अपना गुरू बताते हुए रायबरेली की सदर विधायक ने कहा कि सीएम योगी की वजह से ही मैं हर लड़ाई लड़ रही हूं। उन्होंने प्रभावित दुकानदारों का खुला समर्थन किया।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अदिति सिंह की सदस्यता पर निर्णय आने के बाद वे पहली बार समर्थकों और स्थानीय जनता के बीच पहुंची। कांग्रेस विधायक ने भारी संख्या में मौजूद भीड़ के सामने अपने समर्थकों से योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगवाए।

यह भी पढ़ें | रायबरेली की घटना सरकार को बदनाम करने की साजिश: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा










संबंधित समाचार