कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस प्रभारी पर समन्वय स्थापित नहीं कर पाने का आरोप लगाया, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पर स्थानीय नेताओं के बीच समन्वय स्थापित नहीं करने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान कांग्रेस  विधायक वेद प्रकाश सोलंकी
राजस्थान कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी


जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पर स्थानीय नेताओं के बीच समन्वय स्थापित नहीं करने का आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोलंकी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपनी शिकायतों से उन्हें अवगत कराया है।

उन्होंने जयपुर में संवाददाताओं से कहा कि रंधावा को नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ विस्तार से नहीं बताया।

सोलंकी ने कहा “रंधावा को समन्वय स्थापित करना चाहिए था। उन्होंने हमारी बात सुनी और इसके बाद उन्हें हमारे मुद्दों का समाधान करना चाहिए था।’’










संबंधित समाचार