चुनावी चंदे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर लगाये ये बड़े आरोप, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनियों में कथित अनियमितताओं पर पर्दा डाल रही है क्योंकि भाजपा को उनसे चुनावी चंदा मिलता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा
कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा


रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने  कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनियों में कथित अनियमितताओं पर पर्दा डाल रही है क्योंकि भाजपा को उनसे चुनावी चंदा मिलता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा ने अडाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ के आरोपों की जांच शुरू करने में केंद्र की विफलता पर यहां एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

विरोध मार्च अंबेडकर चौक से शुरू हुआ और राजभवन पर समाप्त हुआ, जहां पार्टी के नेताओं ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग करते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।

शैलजा ने सवाल किया, “हिंडनबर्ग को अडाणी के खिलाफ खुलासा किए हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक न तो प्राथमिकी दर्ज की गई है और न ही किसी तरह की जांच के आदेश दिए गए हैं? मोदी सरकार चुप क्यों है?”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और मोदी सरकार इस मुद्दे पर इसलिए चुप हैं क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को अडाणी से चंदा मिलता है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि अडाणी समूह द्वारा की गई ‘‘धोखाधड़ी’’ की जांच के आदेश देने से प्रधानमंत्री और केंद्र क्यों डर रहे हैं।










संबंधित समाचार