गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, थोड़ी देर में होगी सुनवाई
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित टिप्पणियों को लेकर अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में राहत के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित टिप्पणियों को लेकर अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में राहत के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खेड़ा ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ वाराणसी, लखनऊ और असम में कई प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत: मंगलवार तक मिली जमानत, फिलहाल असम पुलिस नहीं कर पायेगी गिरफ्तार
उन्हें रायपुर जाते समय विमान से उतार दिया गया और असम पुलिस उन्हें हिरासत में लेने के लिए हवाई अड्डे पर है।
उच्चतम न्यायालय संविधान पीठ की सुनवाई पूरी होने के बाद थोड़ी देर में कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई करेगा।