गुजरात में स्टील क्षेत्र के एमएसएमई पर चीनी आयात के प्रभाव पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला करने के लिए शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि गुजरात में स्टेनलेस स्टील (जंग न लगने वाला इस्पात) के क्षेत्र में 30-35 प्रतिशत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) बंद हो गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 January 2024, 1:36 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला करने के लिए शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि गुजरात में स्टेनलेस स्टील (जंग न लगने वाला इस्पात) के क्षेत्र में 30-35 प्रतिशत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) बंद हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईएसएसडीए) के अध्यक्ष राजमणि कृष्णमूर्ति के हवाले से मीडिया रिपोर्ट साझा की जिसमें कहा गया है कि भारतीय स्टेनलेस स्टील कंपनियां सस्ते चीनी आयात की भारी आमद का खामियाजा भुगत रही हैं, जिससे गुजरात में लगभग 30-35 प्रतिशत मध्यम और छोटे व्यवसाय पिछले साल जुलाई-सितंबर के बीच बंद हो गए हैं।

रमेश ने कहा, ‘‘स्टेनलेस स्टील क्षेत्र में देश के 80 प्रतिशत एमएसएमई अकेले गुजरात में हैं। इनमें से 35 फीसदी ने जुलाई और सितंबर 2023 के बीच अपनी दुकानें बंद कर दीं। कई अन्य मुश्किल से खुद को जीवित रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कारण? चीन से आयात की भारी बाढ़ आ गई है, जिस देश को प्रधानमंत्री ने क्लीन चिट दे दी है और एक ऐसा देश जिसके साथ हम कथित तौर पर भारत को सस्ते आयात पर अपनी चिंता व्यक्त नहीं करते हैं।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘इस सबसे परेशान करने वाली जानकारी का स्रोत क्या है? भारतीय स्टेनलेस स्टील विकास संघ के अध्यक्ष। वह वास्तव में इस तरह से बोलने के लिए सबसे बहादुर व्यक्ति हैं। ब्रावो!’’

रमेश ने कहा कि लेकिन यह केवल समय की बात है कि उन्हें कब निशाना बनाया जाए।

Published : 
  • 6 January 2024, 1:36 PM IST

Related News

No related posts found.