Bird Flue: देश में साल का पहला बर्ड फ्लू का मामला आया सामने, नौ महीने की बच्ची में हुई पुष्टि, जानिये पूरा अपडेट
राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज करा रही नौ महीने की बच्ची के ‘बर्ड फ्लू’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रांची: राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज करा रही नौ महीने की बच्ची के ‘बर्ड फ्लू’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संस्थान के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार झारखंड के रामगढ़ जिले की रहने वाली बच्ची को बुखार,कफ और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें |
यूपी के बहराइच में दो वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, पीड़िता के इलाज में भारी लापरवाही, CWC ने जारी किया नोटिस, जानिये पूरा मामला
शिशु रोग विभाग के चिकित्सक राजीव मिश्रा ने बताया कि बच्ची के नाक का ‘स्वाब’ जांच के लिए भेजा गया था जिसमें ‘बर्ड फ्लू’ की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया, ‘‘अस्पताल में इस साल बर्ड फ्लू का यह पहला मामला है। बच्ची का मेरे विभाग में इलाज चल रहा है।’’ मिश्रा ने बताया कि इस मामले में भी कोविड-19 जैसे एहतियात बरते जा रहे हैं और बच्ची को अन्य लोगों से अलग रखा गया है।
यह भी पढ़ें |
रांची में चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, मौत; तीन हिरासत में