Bihar Assembly Election: भाजपा के मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज

बिहार विधान सभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में राज्य की जनता को फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा किया है। भाजपे के इस वादे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गयी है। पढिये पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2020, 5:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बिहार विधान सभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में राज्य की जनता को फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा किया है। भाजपe के इस वादे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गयी है। भाजपा के इस वादे पर देश की कई राजनीतिक पार्टियां हमला कर रही है। 

एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने गुरुवार को चुनाव आयोग में भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि बीजेपी का वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग है।

आज विधान सभा चुनाव के लिये पटना में घोषणा पत्र जारी करते हुए बीजेपी ने कहा कि सत्ता में आने पर वो सभी बिहार वासियों के लिए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण मुफ्त में करवाएगी। अब ये मामला चुनाव आयोग तक चला गया है। कई पार्टियां भाजपा पर इस वादे को लेकर हमलावर थी।  

No related posts found.