Commercial Gas Price Hike: होटल-रेस्टोरेंट में खाना पड़ सकता महंगा, कमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिये नये दाम

डीएन ब्यूरो

सभी होटलों और रेस्‍टोरेंट में कमर्शियल गैस सिलिंडर का ही प्रयोग किया जाता है। इस बढ़ोतरी के कारण बाहर का खाना महंगा हो सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कर्मिशियल सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)
कर्मिशियल सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: तेल एवं गैस कंपनियों ने मई महीने के पहले ही दिन रविवार को ग्राहकों को महंगाई का बड़ा झटका देते हुए वाणिज्यिक (कमर्शियल) रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 102.50 रुपये का इजाफा कर दिया।

इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलिंडर 2355.50 रुपये का हो गया है।

राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।कमर्शियल गैस के दाम में इस बढ़त का असर अन्‍य चीजों पर दिखेगा।

सभी होटलों और रेस्‍टोरेंट में कमर्शियल गैस सिलिंडर का ही प्रयोग किया जाता है। इस बढ़ोतरी के कारण बाहर का खाना महंगा हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि कंपनियों ने वित्त वर्ष 2022-23 के पहले ही दिन 01 अप्रैल को कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले 01 मार्च को इसकी कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी, लेकिन 22 मार्च को नौ रुपये घटा दिए गए थे  (वार्ता)










संबंधित समाचार