बैंकों में 2,000 रुपये का नोट बदलने में वाणिज्य, उद्योग जगत को कोई समस्या नहीं

केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने बृहस्पतिवार को कहा कि चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के नोट को बैंकों में जमा करने या बदलने में वाणिज्य और उद्योग जगत को कोई समस्या नहीं हो रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 June 2023, 6:27 PM IST
google-preferred

इंदौर: केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने बृहस्पतिवार को कहा कि चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के नोट को बैंकों में जमा करने या बदलने में वाणिज्य और उद्योग जगत को कोई समस्या नहीं हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘2,000 रुपये का नोट वापस लिए जाने के फैसले को लेकर मेरी कई व्यापारियों और उद्योगपतियों से बात हुई है। कोई भी व्यक्ति बैंक में जाकर इस नोट को बदल सकता है। इसमें किसी भी व्यक्ति को कहीं कोई समस्या ही नहीं हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के नोट को बैंक में जमा करने या बदलने के लिए सरकार ने लोगों को लंबी मोहलत दी है।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये का नोट चलन से वापस लेने की घोषणा 19 मई को की थी। केंद्रीय बैंक ने बैंकों में अन्य मूल्य वर्गों के नोट से 2,000 रुपये के नोट की अदला-बदली के लिए 30 सितंबर की समयसीमा तय की है।

कारोबारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने इंदौर में 26 मई को कहा था कि 2,000 रुपये का नोट जमा करने या बदलने के लिए हर बैंक के अपने-अपने तरीके हैं जिससे खासकर गृहिणियों और व्यापारियों को ज्यादा तकलीफ हो रही है।

वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के इनपुट ‘टैक्स क्रेडिट’ का बेजा लाभ लेने के लिए फर्जी बिलों के इस्तेमाल के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों को हर राज्य में गिरफ्तार भी किया जा रहा है।

सोमप्रकाश भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान में शामिल होने के लिए इंदौर आए थे।

Published : 
  • 8 June 2023, 6:27 PM IST

Related News

No related posts found.