थरूर पर टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया, तिरुवनंतपुरम में भाजपा जीतेगी: ओ. राजगोपाल

डीएन ब्यूरो

सांसद शशि थरूर की प्रशंसा करने और निकट भविष्य में केरल की राजधानी से कांग्रेस नेता को हराना मुश्किल होने की बात कहने के कुछ ही घंटे बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता ओ. राजगोपाल ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थरूर पर टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया
थरूर पर टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया


तिरुवनंतपुरम:  सांसद शशि थरूर की प्रशंसा करने और निकट भविष्य में केरल की राजधानी से कांग्रेस नेता को हराना मुश्किल होने की बात कहने के कुछ ही घंटे बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता ओ. राजगोपाल ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तिरुवनंतपुरम से 2014 के लोकसभा चुनाव में थरूर से हारने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री राजगोपाल ने सोमवार शाम यहां एक समारोह में कहा था कि लोगों के मन को प्रभावित करने की कांग्रेस सांसद की क्षमता ही इस निर्वाचन क्षेत्र से उनकी बार-बार जीत का कारण है।

उन्होंने एन रामचंद्रन फाउंडेशन पुरस्कार समारोह में कहा था, ‘‘यही कारण है कि वह (थरूर) तिरुवनंतपुरम से बार-बार जीतने में सक्षम हैं। मुझे संदेह है कि निकट भविष्य में किसी और को (तिरुवनंतपुरम से) जीतने का मौका मिलेगा।’’

थरूर ने अपने भाषण के बाद राजगोपाल के पैर छुए थे और उन्हें गले लगाया था।

हालाँकि, कुछ घंटों के बाद ही भाजपा के वरिष्ठ नेता ने देर रात एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनकी टिप्पणियां इस संदर्भ में थीं कि थरूर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से एक से अधिक बार जीत हासिल की है।

वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राज्य के पहले भाजपा विधायक बने राजगोपाल ने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की क्षमता के साथ-साथ बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में अगर पार्टी कार्यकर्ता और सदस्य कड़ी मेहनत करें, तो राज्य की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीतने की संभावना है।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में थरूर की लोकसभा क्षेत्र में उपस्थिति केवल नाममात्र की है और इससे उनकी संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने अपने भाषण में जो कहा वह विचारों की एक आलंकारिक अभिव्यक्ति थी और उनका व्यक्तिगत एवं राजनीतिक रुख यह है कि 'भाजपा इस बार (आगामी लोकसभा चुनाव) तिरुवनंतपुरम से जीतेगी'।

इस बीच, केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) के संयोजक ईपी जयराजन ने मंगलवार को कहा कि थरूर की प्रशंसा से संबंधित राजगोपाल की टिप्पणी 'राज्य में भाजपा-कांग्रेस एकता की शुरुआत का संकेत देती है।'

जयराजन ने कहा कि कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता के भाषण से संकेत मिलता है कि उनकी पार्टी का थरूर के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने या तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार खड़ा करने का शायद कोई इरादा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके (राजगोपाल) बयान ने लोगों में चिंता पैदा कर दी है। थरूर की प्रशंसा करने वाली उनकी टिप्पणी एक राजनीतिक समस्या है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ही शशि थरूर की जीत का ऐलान कर दिया।’’

एलडीएफ संयोजक ने कन्नूर में संवाददाताओं से कहा, 'यह केरल में भाजपा-कांग्रेस एकता की शुरुआत का संकेत है।'

राजगोपाल की टिप्पणी सोमवार को ऐसे समय में आई, जब भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सहित केरल में कम से कम कुछ प्रमुख सीट जीतने का प्रयास कर रही है।

 










संबंधित समाचार