Coimbatore & Mangaluru Blasts: तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानें पूरा मामला

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कोयंबटूर और मंगलुरु में हुए दो विस्फोटों के मामलों में बुधवार को तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में छापेमारी की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 February 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कोयंबटूर और मंगलुरु में हुए दो विस्फोटों के मामलों में बुधवार को तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में छापेमारी की। इसके आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, छापे 40 स्थानों पर मारे गए जिसमें से 32 कोयंबटूर कार बम विस्फोट के सिलसिले में और आठ मंगलुरु विस्फोट के संबंध में हैं।

इनमें से एक मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने विस्फोटक सामग्री वाली एक कार में विस्फोट से संबंधित है।

एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी जेम्स मुबीन, आईएसआईएस के प्रति निष्ठा की शपथ लेने के बाद, पिछले साल 23 अक्टूबर को एक आत्मघाती हमले को अंजाम देने और मंदिर परिसर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि इसका उद्देश्य समाज में आतंक फैलाना था।

दूसरा मामला पिछले साल 19 नवंबर को कर्नाटक के मंगलुरु शहर में एक चलते ऑटो-रिक्शा में हुए प्रेशर कुकर बम विस्फोट से संबंधित है। विस्फोट उस समय हुआ था जब आरोपी विस्फोटक उपकरण को किसी सार्वजनिक स्थान पर लगाने के लिए ले जा रहा था।

प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी में बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण और 4 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि इन दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है।

कोयंबटूर मामले से जुड़ी छापेमारी तमिलनाडु और केरल में - कोयंबटूर (14), त्रिच्चि (1), नीलगिरि (2), तिरुनेलवेली (3), तूतीकोरिन (1), चेन्नई (3), तिरुवन्नामलाई (2), डिंडीगुल (1), माइलादुथुराई (1), कृष्णागिरि (1), कन्याकुमारी (1), तेनकासी (1) और एर्णाकुलम (1) समेत 32 स्थानों पर की गई।

एजेंसी ने मंगलुरु मामले के संबंध में आठ स्थानों - तमिलनाडु के तिरुप्पुर (2) और कोयंबटूर (1), केरल के एर्णाकुलम (4) और कर्नाटक के मैसूर (1) में छापेमारी की ।

Published : 
  • 15 February 2023, 7:02 PM IST

Advertisement
Advertisement