महराजगंज के CMO को आया BJP नेता का फोन और कर डाली ये मांग, जानिये क्या हुआ आगे

महराजगंज जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के शुक्ला के पास बीजेपी के नेता ने फोन किया और सीएमओ से कुछ खास मांग कर डाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2025, 2:13 PM IST

महराजगंज: जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के शुक्ला के पास कल गुरूवार बीजेपी के कथित नेता ने फोन किया और सीएमओ से 10 बाल्टी और फिनायल की मांग की है। भाजपा नेता की इस मांग से सीएमओ कार्यालय के लोग हैरान हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जनपद के एक कथित बीजेपी नेता ने जनपद के मुख्यचिकित्सा अधिकारी के पास फोन करके 10 बाल्टी के साथ फिनायल की मांग कर डाली।

सीएमओ ने अपने बाबू को इस फोन कॉल के बारे में बताया। लेकिन पता चला कि विभाग में बाल्टी है ही नहीं। विभाग के लोग हैरान और मामले की चर्चा जोरों पर है।

पहले भी विभाग से पांच बाल्टी ले चुके है तथा कठित नेता

जिस कथित बीजेपी नेता द्वारा विभाग से बाल्टी की मांग की जा रही है, अब पता चला है कि वो बीजेपी के नाम पर पहले भी स्वास्थ्य विभाग से पांच बाल्टी ले चुके है। लेकिन इस बार बाल्टी और फिनायल मिलने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है।

Published : 
  • 3 January 2025, 2:13 PM IST