कल से संगम नगरी दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से दो दिनों के लिए इलाहाबाद दौरे पर जाएंगे।

सीएम योगी
सीएम योगी


इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते कई दिनों से यूपी के अलग-अलग जिलों के दौरे पर जा रहे हैं। सूबे की कानून- व्यवस्था में सुधार और कमियों का जाएजा लेने के लिए इन दिनों सीएम योगी दौरे कर रहे है। इसी सिलसिले में वो शनिवार 3 जून को सूबे के इलाहाबाद जिले के दौरे पर जायेंगे।

बता दें कि योगी का इलाहाबाद दौरा दो दिवसीय होगा। योगी आदित्यनाथ 3 जून की शाम को लखनऊ से इलाहाबाद पहुंचेंगे। इस दौरे में सीएम योगी जहां इलाहाबाद मण्डल के चार जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं जनवरी 2019 में होने वाले अर्धकुम्भ की तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

सीएम योगी

सीएम योगी का दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अभी तक के आये कार्यक्रम के अनुसार योगी संगम के घाटों का निरीक्षण करेंगे । कई परियोजनाओं का शिल्यान्यास और लोकार्पण करेंगे जिनमे अर्धकुंभ से जुडी कई अहम परियोजना शामिल है। योगी संगठन के पदाधिकारियों से भी मिलेंगे। अर्धकुम्भ को लेकर अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष सहित संत समाज के लोगों के साथ बैठक कर कुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।










संबंधित समाचार