Yogi Government 2.0: सीएम योगी ने पेश किया सरकार के सौ दिन के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड, जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पांच जुलाई को पूरे हो रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
सीएम योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने से ठीक एक दिन पहले राज्य में किये गये कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पांच जुलाई को पूरे हो रहे हैं। इसके एक दिन पहले ही यानी आज चार जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रेस कान्फ्रेंस में सरकार के कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा नीत गठबंधन की सरकार के दोबारा सत्ता में आने के सौ दिन का कार्यकाल सेवा, सुरक्षा और सुशासन के लिए समर्पित रहे हैं। सीएम ने कहा कि आम जनजीवन को आसान बनाने के लिए आज यूपी सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म,ट्रांसफॉर्म के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जनार्दन ने प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और निर्देशन में भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर विश्वास जताया,वह विश्वास निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

सीएम योगी के संबोधन की खास बातें 

1) प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त में डबल राशन की सुविधा का लाभ उपलब्ध हुआ है। अप्रैल 2020 से अब तक निरंतर राशन वितरण जारी किया गया। 

2) यूपी सरकार ने राज्य के युवाओं के उद्यमी बनने की राह आसान करते हुए 1.90 लाख उद्यमियों को ₹16,000 करोड़ के ऋण वितरित किए हैं।

3) यूपी में 296 KM लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। उत्तर प्रदेश अब तक 05 नए एक्सप्रेस-वे वाला देश का पहला राज्य है।

4) उत्तर प्रदेश संभावनाओं वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनने की सामर्थ्य रखता है

5) ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3: ₹80,246 करोड़ की निवेश परियोजनाएं शुरू हो चुकी है। प्रदेश में अब तक ₹3.80 लाख करोड़ की निवेश की परियोजनाएं शुरू हो चुकी है।

6) 25 मार्च 2022 को हमारी सरकार ने प्रदेश में शपथ ग्रहण किया था। उत्तर प्रदेश के इतिहास में 37 वर्षों के बाद यह अवसर आया था जब एक सरकार ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल को पूरा किया और उसके उपरांत पुनः प्रचंड बहुमत के साथ वही सरकार बनी।










संबंधित समाचार