Uttar Pradesh: ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में सीएम योगी अफसरों को दिये ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि ‘मेरी माटी-मेरा देश’ राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2023, 6:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि ‘मेरी माटी-मेरा देश’ राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

योगी ने कहा, ‘‘आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर ‘मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन’ के संदेश के साथ ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।’’ उन्‍होंने कहा, ‘‘यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में हर उत्तर प्रदेश वासी को सहभागी बनना चाहिए।’’

आयोजन पर प्रकाश डालते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘‘नौ से 15 अगस्त तक की अवधि के इस कार्यक्रम के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय में शिलाफलकम (स्मारक) स्थापित किया जाना है। शिलाफलकम पर आजादी के अमृत वर्ष का विजन प्रदर्शित होगा। स्थानीय वीरों, शहीदों का परिचय प्रदर्शित होगा और हर ग्राम व नगर में ‘शिलाफलकम’ का पूरे सम्मान के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित कर लोकार्पण किया जाए।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वसुधा वंदन करते हुए पौधरोपण किया जाए, वीरों के वंदन के भाव के साथ स्वाधीनता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाए।

योगी ने कहा, ‘‘अमृत कलश में हर गांव-हर शहर की मिट्टी हो। यह कलश गांव से ग्राम पंचायत, फिर ब्लॉक मुख्यालय होते हुए जिला मुख्यालय पर एकत्रित हो। इसी प्रकार, सभी नगरीय निकायों के कलश जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम/नगर पालिका पर एकत्रित हो। इसके बाद ये कलश राज्य की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे और फिर नोएडा होते हुए राजधानी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर पूरे देश से आए अमृत कलश के साथ एकत्रित होंगे।’’

मुख्यमंत्री ने प्रमुख अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी कि वे ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी जिलाधिकारियों से संवाद कर बेहतर कार्ययोजना तैयार कर लें। नौ से 15 अगस्त तक हर दिन का कार्यक्रम तय करें, राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन, प्रभात फेरियां, नुक्कड़ नाटक आदि के आयोजन भी किये जायें।

Published : 

No related posts found.