पालघर मॉब लिंचिंग: दो साधुओं और ड्राइवर की हत्या पर सीएम योगी ने जताया दुख, की कठोर कार्रवाई की मांग

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं के साथ हुई मॉब लिंचिंग मामले में अब तक कई लोगों हिरासत में लिया जा चुका है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात कर आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः 16-17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग की वारदात हुई दो साधु और एक ड्राइवर की मौत हो गई। इस मामले में अब तक 101 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन 

वहीं इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

सीएम योगी ने इस सिलसिले में रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और उनके जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। जिसके जवाब में सीएम ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि पुलिस ने इस मामले में मौजूद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार