CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे दौरा, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कई विकास परियोजनआओ के लोकार्पण के लिए दौरे पर रहेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2024, 11:50 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 16 मार्च शनिवार के दिन कई विकास परियोजनआओ के लोकार्पण के लिए मुरादाबाद और रामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे के उपरांत जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 
  
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी सौगात 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 16 मार्च दोपहर लगभग 1 बजे रामपुर जिले के दौर आऐंगे। इसके बाद वह रामपुर के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाएंगे।

मुरादाबाद और रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। और इसके अतिरिक्त लगभग 1 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।