महराजगंज: टीकाकरण को लेकर डीएम से असंतुष्ट दिखे सीएम.. भरे मंच पर पूछा आज क्यों नही हुआ टीकाकरण?

डीएन ब्यूरो

सोमवार को महराजगंज जिले के चौक बाजार इलाके में अपनी छावनी पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरे मंच पर डीएम अमरनाथ उपाध्याय से टीकाकरण को लेकर जवाब तलब कर लिया। डीएम दौड़ते-दौड़ते सीएम के पास जवाब देने पहुंचे जिस पर योगी ने कहा आज मेरे दौरे पर तो यहां टीकाकरण कराना चाहिये था। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..



महराजगंज: दो सप्ताह के भीतर दूसरी बार जिले में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़क तेवरों को देख जिले के अधिकारी सहम उठे।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज ज़िले के चौक बाज़ार का किया दौरा, कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

यह भी पढ़ें | महराजगंज में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव, डीएम और एसपी मौके पर

भरे मंच पर हजारों की भीड़ के बीच जैसे ही सीएम ने डीएम से पूछा.. टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है क्या? य़दि हां तो आज यहां क्यों नही कैम्प लगा? इस पर डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने जवाब दिया कि जिले में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है लेकिन इस सवाल पर वे कोई जवाब नही दे पाये कि आज मेरे दौरे के दिन क्यों नही कैंप लगा?

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या सीएम जिले के अफसरों की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नही हैं?

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डीएम ने 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम का महिला अस्पताल में किया उद्घाटन, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गन्दगी देख जिम्मेदारों को लगाई फटकार, कहा- तत्काल कराएं सफाई










संबंधित समाचार