महराजगंज: टीकाकरण को लेकर डीएम से असंतुष्ट दिखे सीएम.. भरे मंच पर पूछा आज क्यों नही हुआ टीकाकरण?
सोमवार को महराजगंज जिले के चौक बाजार इलाके में अपनी छावनी पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरे मंच पर डीएम अमरनाथ उपाध्याय से टीकाकरण को लेकर जवाब तलब कर लिया। डीएम दौड़ते-दौड़ते सीएम के पास जवाब देने पहुंचे जिस पर योगी ने कहा आज मेरे दौरे पर तो यहां टीकाकरण कराना चाहिये था। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..