महराजगंज: सदर में अधिवक्ताओं में दिखा आक्रोश, एसडीएम को हटाने की मांग पर अड़े अधिवक्ता

डीएन ब्यूरो

कई महीनों से अधिवक्ताओं ने सदर एसडीएम के खिलाफ हड़ताल पर हैं। नाराज अधिवक्ता लगातार डीएम अमरनाथ उपाध्याय और एसडीएम के विरूद्ध नारेबाजी करते रहे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..



महराजगंज: एसडीएम सदर के खिलाफ अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आज महराजगंज कलेक्ट्रेट और दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी  सदर सत्यम मिश्र के विरोध में मोर्चा खोलते हुए खूब नारेबाजी की। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी की पांच जेलों में होगी तिहाड़ जैसी सुरक्षा व्यवस्था, कड़े पहरे में रहेंगे शातिर अपराधी

यह भी पढ़ें | महराजगंज के ग्राम प्रधानों ने बीडीओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

कई महीनों से अधिवक्ताओं ने सदर एसडीएम के खिलाफ हड़ताल पर हैं। एसडीएम पर फरियादियों और अधिवक्ताओं के साथ दुर्वव्यवहार और अभद्रता का आरोप लगाया है। नाराज अधिवक्ता लगातार डीएम अमरनाथ उपाध्याय और एसडीएम के विरूद्ध नारेबाजी करते रहे। एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश था। पिछले कई दिनों से सदर एसडीएम को हटाने की मांग पर अड़े है अधिवक्ता।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: प्रसव के दौरान ए.एन.एम को गर्भवती महिला से पैसा न मिलने पर नहीं किया प्रसव, बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रधान पति पर बाढ़ राहत सामग्री हड़पने का आरोप, प्रदर्शन

अध्यक्ष जगदंबा शरण श्रीवास्तव ने कहा कि उप जिलाधिकारी सदर की कार्य प्रणाली से परेशान होकर उनके तबादले की मांग की जा रही है। न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए मामले की शिकायत डीएम से की गई। लेकिन डीएम की तरफ से भी अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया।










संबंधित समाचार