कल सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का हो सकता है विस्तार, ये नेता ले सकता है मंत्री पद की शपथ

डीएन ब्यूरो

एमपी में कल सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकती है। इस खबर की पूरी जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

रामनिवास रावत (फाइल फोटो).
रामनिवास रावत (फाइल फोटो).


भोपाल: कल सोमवार को मप्र सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। सुबह 9 बजे राजभवन में रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। रावत लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वह विजयपुर सीट से छठवीं बार विधायक चुने गये। भाजपा में आने से ग्वालियर-चंबल में भाजपा को मजबूती मिली। रामनिवास लोकसभा चुनाव में बहुमत के साथ विजयी हुये। यही वजह है कि प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक रावत के नाम पर पहले ही स्वीकृति मिल गई थी। 

जानकारी  के मुताबिक मोहन कैबिनेट में 4 पद खाली हैं। वर्तमान में मोहन सरकार में 30 मंत्री हैं। वहीं मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं। 
 










संबंधित समाचार