जानिये, सीएम केजरीवाल के दिल्ली को लेकर किये गये बड़े ऐलान, अभी सील रहेंगे बॉर्डर

देश की राजधानी में बढते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अनलॉक 1.0 को लेकर कई नये ऐलान किये। जानिये, दिल्ली में कहां-कहां दी गयी ढील..

Updated : 1 June 2020, 12:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की दिशा में कई नये ऐलान किये। दिल्ली में अब ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा में एक सवारी बैठने की पाबंदी हटा ली गई है। फोरवीलर में सीट के मुताबिक और टू वीलर पर दो लोग बैठ सकते है।  
   
केजरीवाल ने जो सबसे बड़ा ऐलान किया उसके मुताबिक अभी एक और हफते तक दिल्ली के सभी बॉर्डर सील रहेंगे। केवल जरूरी सामान औऱ सुविधाओं की आपूर्ति के लिए ही पास जारी किए जाएंगे। इसके अलावा अब दिल्ली में बार्बर शॉप, सलून और सारी इंडस्ट्रीज खुल सकेंगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली में दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खोली जा रही थीं लेकिन अब सभी दुकानें खुल सकती हैं। लेकिन सभी को सोशल डिस्टेंशिंग का अनिवार्य पालन करना होगा। 

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 230 की मौत और 8392 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 190535  हो गए हैं। देश में कोरोना से 5394 लोगों की जान जा चुकी है।

Published : 
  • 1 June 2020, 12:48 PM IST

Advertisement
Advertisement