उत्तराखंड: चमोली में बादल फटने भयंकर तबाही, कई दुकानें और गाड़ियां क्षतिग्रस्‍त

उत्तराखंड के चमोली जिले में दो जगह बादल फटने से काफी तबाही हुई है। बादल फटने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही कई दुकानें और कई वाहन बह गये। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2018, 12:56 PM IST
google-preferred

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में दो जगह बादल फटने से काफी तबाही हुई है। बादल फटने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही कई दुकानें और वाहन बह गये। 

बता दें कि यह घटना सोमवार सुबह 3 बजे की है। घटना के बाद आईआरएस टीम राहत बचाव में जुट गई है। घाट ब्लॉक में बादल फटने से कुंडी गांव में 5 परिवार के बेघर होने और पशुओं के गौशाला में दबने की सूचना मिली है। वहीं चटवापीपल के पास मलवा आने से सड़क बंद हो गई है।

डीएम ने थराली व घाट एसडीएम को रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थलों का मौका मुआयना करने और स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। भारतीय मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जताई है और अलर्ट जारी किया था।